Narmadapuram:आबकारी विभाग के मालखाने से शराब हुई चोरी, पुलिस जांच में जुटी VIDEO - नर्मदापुरम आबकारी विभाग की शराब चोरी
नर्मदापुरम। जिला आबकारी विभाग के मालखाने में रखी अवैध शराब पर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया.(Narmadapuram Excise Department) मंगलवार की रात हुई चोरी की जानकारी लगने पर विभाग ने पुलिस को जानकारी दी. कितनी शराब चोरी हुई है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. पूरे मामले को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश शुरू कर दी है. मामले को लेकर नर्मदापुरम एसडीओपी पराग सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग से सूचना मिली की देर रात चोरों ने मालखाने पर हाथ साफ कर दिया. इसकी जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटा रही है. कुल कितनी पेटी शराब चोरी गई है इसकी जानकारी रजिस्टर से मिलान कर पता किया जाएगा कि कुल कितनी शराब चोरी गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST