रणक्षेत्र बना जमीन विवाद: दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या - नर्मदापुरम लेटेस्ट न्यूज
नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेबामुहारी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. खूनी संघर्ष में एक पक्ष की एक महिला की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई. वहीं, दोनों ही पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना पर सोहागपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है चारों घायलों को इलाज के लिए सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला जमीनी विवाद को लेकर हुआ है. जहां एक पक्ष खेत में काम करने पहुंचा तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उनका विरोध किया. दोनों पक्षों के बीच हुई बहस मारपीट में बदल गई. विवाद मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरु कर दी है.