मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

नर्मदापुरम में लिव इन पार्टनर ने की प्रेमिका की हत्या, पत्थर से सिर कुचल हुआ फरार

By

Published : Dec 19, 2022, 9:05 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

नर्मदापुरम। जिस प्रेमी के साथ महिला लिव इन रिलेशन में रह रही थी, उसी प्रेमी ने महिला की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया (woman murder in narmadapuram). घटना रविवार सोमवार दरमियानी रात की बताई जा रही है. सिवनी मालवा के आईटीआई के पास एक सीमेंट के गोदाम पर काम करने आई महिला का अपने प्रेमी मलखान के साथ देर रात विवाद हुआ (dispute between woman and live partner), जिस पर मलखान ने शराब के नशे में महिला के सिर को पत्थर से कुचल दिया और घटना स्थल से भाग खड़ा हुआ. मामले का पता सोमवार सुबह तब चला जब गोदाम पर ही काम करने वाले एक मजदूर श्याम गोदाम के पास गया और देखा की महिला का शव उसकी ही झोपडी में पड़ा हुआ है. जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी, थाना प्रभारी जीतेन्द्र यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की. एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने बताया की पूछताछ में पता चला है की मृतिका व उसके पति के बीच शराब पीने के बाद किसी बात पर देर रात तक विवाद हुआ था. जिसके बाद मलखान ने महिला की हत्या कर दी. महिला डोडरामऊ तहसील टिमरनी के पास की निवासी है, जो अपने पहले पति को छोड़ कर यहां 8 दिन पहले मजदूरी करने आई थी, जहां वह दूसरे व्यक्ति मलखान के साथ रह रही थी. घटना स्थल पर एफएसएल सहित डॉग स्कॉट को बुलवाया गया है. साथ ही आरोपी की तलाश भी की जा रही है. पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details