मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एम्बुलेंस चालक के शराब पीते का वीडियो वायरल

ETV Bharat / videos

Narmadapuram News: एम्बुलेंस चालक के शराब पीते का वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने सख्त कार्रवाई की मांग - बीएमओ जयसिंह कुशवाहा

By

Published : Mar 21, 2023, 3:55 PM IST

नर्मदापुरम। जिले की सिवनी मालवा की टप्पा तहसील शिवपुर में एम्बुलेंस चालक के ड्यूटी के दौरान खुलेआम महफिल जमाकर दोस्तों के साथ शराब पीने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह एम्बुलेंस स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर की है. वायरल वीडियो कृषि उपज मंडी का बताया जा रहा है जहां 108 एम्बुलेंस का ड्राइवर खड़ी करके शराब पीता नजर आ रहा है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे एंबुलेंस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं इस बारे में जब बीएमओ जयसिंह कुशवाहा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे भी वीडियो मिला है जिसके बाद तत्काल मेरे द्वारा 108 एम्बुलेंस के हेडक्वार्टर में बात कर उन्हें वीडियो भेजा गया है. संबंधित एजेंसी ने ड्राइवर को हटा दिया है. वहीं 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था बनाने के लिए दूसरे ड्राइवर की नियुक्ति भी आज से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details