मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नर्मदापुरम में बिजली की बढ़ती समस्या को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

नर्मदापुरम में बिजली की बढ़ती समस्या को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, AC-कूलर लेकर बिजली ऑफिस पहुंचे कार्यकर्ता - नर्मदापुरम में बिजली की बढ़ती समस्या

By

Published : Jun 16, 2023, 4:44 PM IST

नर्मदापुरम।जिले के इटारसी तहसील में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने बिजली की बढ़ती समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर की पहली लाइन स्थित कांग्रेस कार्यालय से बड़ी संख्या में कांग्रेसी एकजुट होकर सड़कों पर निकले. बिजली के वोल्टेज से जले उपकरणों को हाथ ठेले पर रखकर पैदल मार्च करते हुए बिजली विभाग के उप महाप्रबंधक के कार्यालय तक पहुंचे. इस दौरान पूरे रास्ते कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बिजली दफ्तर पहुंचकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी समस्या से अवगत कराया, साथ ही एक ज्ञापन बिजली विभाग के उप महाप्रबंधक राजीव रंजन को सौंपा. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. शहर में पिछले 6 महीने से बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं. वोल्टेज की समस्या से खराब बिजली के उपकरण एलईडी टीवी, पंखे और कूलर सहित वाशिंग मशीन लेकर कांग्रेसी पहुंचे हुए थे. कांग्रेसियों ने 7 दिन के अंदर समस्या का हल करने का अल्टीमेटम दिया, नहीं तो उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details