Narmadapuram News: इटारसी पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया ऐलान, सितंबर में प्रत्याशियों की टिकट डिक्लेअर करेगी कांग्रेस - Madhya Pradesh News
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. रविवार को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष माणक अग्रवाल इटारसी पहुंचे. मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि "सितंबर तक नर्मदापुरम जिले के कांग्रेसियों की टिकट डिक्लेअर होगी. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने मुझे नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया तो मैं चुनाव जीतने के लिए यह चुनाव जरूर लड़ूंगा और जीतूंगा भी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस की सरकार बनाने की बात की. उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती नहीं. आज प्रदेश में हर वर्ग शिवराज सरकार से परेशान है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का रुझान कांग्रेस की ओर देखा जा रहा है. कमलनाथ की नेतृत्व में यह सरकार बनाई जाएगी."