Narmadapuram Accident News: बस और डंपर की जबरदस्त भिड़ंत, 41 घायल, एक की हालत गंभीर - नर्मदापुरम लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। जिले के इटारसी और नर्मदापुरम रोड पर एक बस और डंपर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बस में बैठे 41 यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए इटारसी के सरकारी अस्पताल लाया गया, इनमें से 17 लोगों का इलाज जारी है, वही डंपर के ड्राइवर संजीव की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे इलाज के लिए इटारसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में बैतूल जिले के पूर्व युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सरफराज खान भी शामिल हैं. घटना के बाद नर्मदापुरम के विधायक डॉ सीताशरण शर्मा मौके पर पहुंचे और घायलों को बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश भी दिए. वहीं एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार राजीव कहार, एसडीओपी सहित जनप्रतिनिधि ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST