Narmadapuram Python Rescue: 15 दिनों से खेत में डेरा जमाए बैठा था 12 फीट का अजगर, देखिए लाइव रेस्क्यू - नर्मदापुरम में अजगर का रेस्क्यू
नर्मदापुरम। जिले के इटारसी के समीपस्थ ग्राम मलोथर में 12 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया. अजगर खेत में विगत 15 दिनों से दिखाई दे रहा था. ग्रामीण द्वारा अजगर की सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ रोहित यादव और उनके साथी विकास चौरे ने गांव पहुंचे और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया. अजगर को सुरक्षित पकड़ने के बाद इटारसी के समीपस्थ बाघदेव चौकी लेकर आए. यहां पर वन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में 12 फीट लंबे अजगर को तवानगर के जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया. (Narmadapuram python rescue video) (12 feet long Python-Found in Itarsi) (Narmadapuram Ajgar rescue) (Snake rescue video MP)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST