मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छतरपुर में साइबर फ्रॉड के आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat / videos

एमपी में साइबर फ्रॉड के 2 आरोपियों को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 2, 2023, 10:54 PM IST

छतरपुर।छतरपुर के राजनगर थाना क्षेत्र में 2 आरोपियों को महाराष्ट्र साइबर टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर मुंबई मे 27 फरवरी 2023 को साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज हुआ था. लोकेशन के आधार पर आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. जानकारी अनुसार, आरोपी रहीस खान और रोहित सोनी पर मुंबई में साइबर सेल द्वारा फ्रॉड से रुपए गमन करने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. दोनों आरोपी के केनरा बैंक और एचडीएफसी यूनियन बैंक इत्यादि के खातों में साइबर फ्रॉड कर लाखों रुपए भेजे जाते थे. असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर तुकाराम बालू दिगे ने बताया कि "आरोपी का खजुराहो में एक्सपोर्ट कंपनी का ऑफिस है. क्रेडिट कार्ड से हैक करके 5 लाख रुपए निकाले, जिनको अलग-अलग खातों में जमा किया. चेक के द्वारा अन्य खातों में भेजा गया है. जिस पर डॉक्टर डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन ग्रांट रोड मुंबई में साइबर क्राइम का मामला दर्ज कराया गया है. जिसके बाद साइबर टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर राजनगर न्यायालय में पेश किया गया. आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस मुंबई के लिए रवाना हो गई."

ABOUT THE AUTHOR

...view details