मध्यप्रदेश में 12th के परीक्षा परिणाम घोषित, मंडला की बेटियों ने बढ़ाया मान - एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
मंडला।इन परिणामों में मंडला जिले की बेटी दिव्यांशी जैन पिता शरद जैन ने 12वीं में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है, बेटी के पहला स्थान पाने पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है. वही अपने रिजल्ट को लेकर दिव्यांशी जैन भी बेहद खुश है, मीडिया से बात करते हुए दिव्यांशी जैन ने कहा कि "परिवार के सहयोग तथा योजनाबद्ध तरीके से की गई पढ़ाई का ही यह नतीजा है, जो 12वीं के परीक्षा परिणामों में इतनी अच्छी सफलता मिली है." बता दें कि दिवांशी जैन के पिता शरद जैन टेंट के व्यवसाई हैं और माताजी ग्रहणी हैं, दिवांशी जैन ने कहा कि पढ़ाई को बोझ ना मानकर योजनाबद्ध तरीके से करना जरूरी है. दिव्यांशी के साथ-साथ उनकी सहेली जहान्वी चंदेला ने 500 में से में से 476 अंक हासिल कर प्रवीण सूची में चौथा स्थान हासिल किया है, दोनों ही सिविल सर्विसेस में अपना कैरियर बनाना चाहती है.