नहीं मान रहे युवा, चलती बाइक पर जानलेवा स्टंट, देखें दांतों तले उंगली दबाने वाला ये VIDEO - चलती बाइक पर स्टंट
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 9, 2024, 9:15 PM IST
ग्वालियर।युवाओं द्वारा अक्सर स्टंटबाजी के कई वीडियो देखने मिलते हैं. प्रशासन द्वारा लाख चेताने के बाद भी ये युवा बाज नहीं आते. ऐसा ही एक वीडियो ग्वालियर के झांसी रोड हाईवे से सामने आया है. जहां पर एक युवक चलती बाइक पर जानलेवा स्टंट कर रहा है. यह वीडियो झांसी रोड थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. रास्ते में ड्रीम वैली कॉलेज का साइन बोर्ड भी वीडियो के आखिरी में आया है. इसलिए इस वीडियो के ग्वालियर के झांसी रोड इलाके में बनाए जाने की खबर है. वायरल वीडियो मंगलवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी पहुंचा. फिलहाल स्टंट करने वाला युवक कौन है और वीडियो बनाने वाले युवक कौन थे. इस बारे में जानकारी ली जा रही है, लेकिन वीडियो को देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं, क्योंकि बाइक सवार कभी लेट कर तो कभी टांग पर टांग रखकर बाइक चलाता हुआ दिखाई दे रहा है. तो कभी वह पीछे देखता हुआ बाइक चलाता नजर आ रहा है. गनीमत यह रही कि इस रोड पर हैवी ट्रैफिक नहीं था, सड़क भी सकरी दिखाई दे रही है. वीडियो बनाने वाले युवक स्टंट करने वाले व्यक्ति के साथ थे, अथवा अलग थे, यह भी पता नहीं चला है, लेकिन इस वीडियो की चर्चा बेहद आम हो गई है.