ग्वालियर में बदला मौसम का मिजाज, अप्रैल के महीने में सुहाना एहसास - ग्वालियर में बेमौसम बारिश
ग्वालियर।भीषण गर्मी के दिनों में लोगों को अब बारिश के मौसम का एहसास हो रहा है. बादलों की गड़गड़ाहट बारिश और जलभराव से लोग इस बेमौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. खास बात यह है कि पिछले 3 दिनों से अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जा रहा है और लगभग 4 मई तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ का असर पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश पर भी दिख रहा है. अरब सागर से लगातार नमी आ रही है. जिसके कारण पारे में निरंतर गिरावट बनी हुई है. इन दिनों में सामान्य तौर पर पारा 37 और 38 डिग्री सेल्सियस रहा करता था जो फिलहाल पिछले 3 दिनों से 30 डिग्री को भी नहीं छू पा रहा है. नया सिस्टम फिर सक्रिय हो रहा है पिछले तीन दिनों के दौरान 17 एमएम बारिश भी दर्ज हो चुकी है. ठंडी हवाएं चलने से लोगों को रात में कूलर और एसी बंद करना पड़े हैं. ग्वालियर में अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. रविवार दोपहर को भी अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा है जबकि न्यूनतम तापमान भी इसी के करीब रहने की संभावना जताई जा रही है.