मध्य प्रदेश

madhya pradesh

तेज धूप में बना आमलेट और पापड़

ETV Bharat / videos

खरगोन में गर्मी का सितम, तेज धूप में बना आमलेट, सिक गए पापड़

By

Published : May 16, 2023, 10:53 PM IST

खरगोन।मध्यप्रदेश में इन दिनों पारा आसमान छू रहा है. कुछ दिनों पहले हुई बारिश ने लोगों को अंचभे में डाल दिया था. सभी को यह लगने लगा था कि प्रदेश में ठंड के बाद बारिश का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन अचानक बढ़े तापमान ने लोगों को बेहाल कर दिया है. आलम यह है कि धूप इतनी तेज हो रही है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि दोपहर की धूप में अगर छत पर अंडा रख दें तो आमलेट बन जाएगा. गर्मी का ऐसा ही दृश्य खरगोन में देखने मिला. यहां रविवार को पारा 46 डिग्री पहुंच गया था. खास बात यह है कि एक प्रोफेसर ने छत पर धूप में पापड़ को एक तवे पर करीब ढाई घंटे तक रखा. जिसके बाद जब जाकर देखा तो पाया कि पापड़ तेज धूप में सिक चुका था.  वहीं एक शख्स ने एक डिब्बे के ऊपर अंडे फोड़कर डाले तो उसका आमलेट बन गया. बता दें जिले में तापमान का यह आलम है कि धूप में पापड़ और आमलेट बन जा रहा है. जबकि नौतपा अभी लगा नहीं है. बता दें यह तस्वीरे दो दिन पहले की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details