MP Weather Update: एक घंटे की झमाझम बारिश से मुरैना हुआ जलमग्न, घरों-दुकानों में भरा, VIDEO में देखें शहर का नजारा - मुरैना वेदर अपडेट
मुरैना। शहर में आज रविवार की सुबह से धूप और उमस भरी रही, तेज गर्मी से बेहाल लोगों को दोपहर में उस समय राहत मिली जब अचानक बादल आए और लगभग 1 घंटे तक झमाझम बारिश होती रही. हालांकि इस 1 घंटे की बारिश से शहर की सभी बस्तियां और मुख्य मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गए, जिससे नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रिहायशी बस्तियों में पानी इतना अधिक था कि लोगों के घरों तक पहुंच गया और सारे काम छोड़कर आमजन घर से पानी का निकालने में जुट गए. इस दौरान शहर के गणेशपुरा, गोपालपुरा, तुस्सीपुरा, आमपुरा, यादव कालोनो, तुलसी कॉलोनी, गर्ल्स स्कूल रोड, सुभाष नगर, उत्तमपुरा, वाटर बॉक्स कॉलोनी, पुलिस लाइन, एसएएफ मैदान सहित कई जगह पानी भर गया.