MP Weather Update: मानसून की बेरुखी के बाद इंद्र देवता मेहरबान, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश - उज्जैन में बारिश
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 7, 2023, 7:15 PM IST
MP Weather Today:मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पिछले हफ्ते पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने महाकाल मंदिर में 1 घंटे तक महारुद्र अभिषेक की पूजा मंदिर में की थी और भगवान महाकाल से बारिश के लिए प्रार्थना की थी. उज्जैन में बिजली का संकट और किसने की चिंता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल से प्रार्थना की थी, वहीं इंद्र देवता और बाबा महाकाल ने शिवराज सिंह चौहान की पुकार सुनते हुए जन्माष्टमी के पर्व पर आज सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिससे किसानों की थोड़ी चिंता तो कम हुई है. लेकिन अभी भी मध्य प्रदेश सरकार के सामने एक बड़ा संकट घेरा था नजर आ रहा है, जिसमें बिजली कटौती को लेकर काफी मात्रा में पानी की सख्त जरूरत लगेगी.