MP Weather Update: रुक-रुककर बारिश से डैम हुए लबालब, तवा डैम के 5 गेट को चार-चार फीट पर खोला गया, देखें विहंगम दृश्य.. - तवा डैम के 5 गेट को खोला गया
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 14, 2023, 7:50 AM IST
Tawa Dam Gate Open:नर्मदापुरम जिले के इटारसी स्थित तवा डैम के 13 गेटों में से 5 गेट को चार-चार फीट पर खोला गया है, लगातार रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के चलते तवा डैम के गेट सीजन में दूसरी बार खोले गए हैं. दरअसल बांध भर जाने से तवा डैम के 13 गेटों में से 5 गेट को खोला गया है. आगामी दो दिन में हैवी रेनफाल की संभावना को देखते हुए डेम को थोड़ा खाली करने के लिए बांध के पांच गेट को चार- चार फीट खोलकर 35520 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. तवा डैम प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार "आगामी दो दिनों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं. ऐसे में डेम का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा, इसलिए विभागीय निर्णय लेकर डेम के पांच गेट खोले गये हैं."