मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Heavy Rain In Mandsaur: मंदसौर में लगातार हो रही बारिश से लबालब हुआ गांधी सागर डैम, जल संसाधन विभाग ने खोले 12 गेट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 9:47 PM IST

गांधी सागर डैम हुआ लबालब

मंदसौर।प्रदेश के मालवा इलाके में पिछले चार दिनों से मूसलाधार बरसात का दौर जारी है. यहां चंबल, रेतम और मलेनी के अलावा शिवना समेत कई नदियां उफान पर हैं. नदियों में बाढ़ के कारण चंबल नदी पर बनी एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील, गांधी सागर बांध लबालब भर गया है. पानी की भरपूर आवक के मद्देनजर जल संसाधन विभाग ने बांध के 12 गेट खोल दिए हैं. रविवार की रात डैम में तमाम नदियों के पानी की आवक करीब 370468 क्यूसेक लीटर होने से डैम का वाटर लेवल 1309.73 फिट हो गया है. जल संसाधन विभाग ने रविवार की रात डैम के 5 बड़े और 7 छोटे गेट खोलकर बांध में भरा पानी छोड़ना शुरू कर दिया है. नदियों में पानी की भारी आवक को ध्यान में रखते हुए विभाग ने चंबल नदी की डाउन स्ट्रीम में बसे राजस्थान और मध्य प्रदेश के कोटा, झालावाड़, मुरैना और शिवपुरी जिलों के लोगों को अलर्ट कर दिया है. लंबे इंतजार के बाद हुई झमाझम बरसात से इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details