MP Water Crisis: पेयजल लाइन डालने के लिए खोदी सीसी सड़क, मरम्मत करना भूला ठेकेदार, कीचड़ व गड्ढों से लोग परेशान - रायसेन के लोग पीने के पानी के लिए हो रहे परेशान
रायसेन। जिले के सांची ब्लॉक में आने वाले शक्ति टोला गांव में नल जल योजना की पाइप लाइन डालने के लिए ठेकेदार द्वारा खोदी गई सड़क अब गांव के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. जल जीवन मिशन के तहत सड़क के बीच से खोदकर पाइप लाइन डाल दी है, लेकिन सड़क की मरम्मत ठेकेदार के द्वारा नहीं की गई. इतना ही ऐसी भीषण गर्मी में ठेकेदार द्वारा नल जल योजना का काम अधूरा किया गया है, अभी तक लोगों के घरों में नल कनेक्शन नहीं दिए हैं जिससे भीषण गर्मी में आज भी ग्रामीण पाने के लिए इधर-उधर भटकते हैं. शक्ति गांव की तरह सांची विकासखंड के कई ऐसे गांव हैं, जहां जल जीवन मिशन के तहत लाखों रुपए के सीसी रोड को खोदकर पाइप लाइन डाली गई, लेकिन ठेकेदारों द्वारा इन सीसी रोड की मरम्मत करना ही भूल गए, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.