मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महिला की हत्या व लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat / videos

Vidisha Crime News: घर में घुसकर महिला की हत्या व लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार - 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 26, 2023, 11:42 AM IST

विदिशा।जिले के गंजबासौदा में बीती 21 जून को आकृति होम्स में 63 वर्षीय अनीला माथुर की हत्या व लूट के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले के अनुसार अनीला फर्श पर पीठ के बल अचेत पडी थीं. उनकी गर्दन में तथा मुंह पर काफी चोटें थीं. सिर में भी चोट थी. दरवाजे के पास चूडियां टूटी पड़ी थीं. शव के पास एक लकडी का पटा रखा हुआ था, जिसमें एक कोने में खून लगा हुआ था. पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी शहर बासौदा कुंवर सिंह मुकाती को खुलासा कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. SDOP गंजबासौदा मनोज मिश्रा ने बताया कि सबूतों के आधार पर संदेही रितिक रघुवंशी की तलाश की. उसने बताया कि वह अपने साथी शिवम उर्फ रमन तिवारी के साथ रात्रि में अनीला माथुर के घर में घुसा. इसके बाद उसकी हत्या करके लूटपाट की. पुलिस ने इसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी शिवम उर्फ रमन तिवारी को काली पठार से गिरफ्तार किया गया.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details