मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

खजुराहो में बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने G 20 Summit से पहले दिया स्वच्छता का संदेश, लगाई झाड़ू - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा

By

Published : Dec 20, 2022, 10:36 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

खजुराहो। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पश्चिमी मंदिर समूह के सामने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की. आगामी 23 से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाले जी-20 (Khajuraho G-20 Summit) शिखर सम्मेलन को लेकर खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने नगर को साफ-स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया था. जिसके तहत सफाई अभियान की शुरुआत हुई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें अपनी इस पर्यटन नगरी को स्वच्छता के मामले में नंबर 1 पर लाकर आने वाले जी-20 देशों के अतिथियों के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करना है. शर्मा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जी-20 की होने वाली मीटिंग्स वाले शहरों को साफ सुथरा रखने के जो निर्देश प्रदान किए गए हैं उन्हीं के परिपालन में आज से यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है. इस दौरान खजुराहो सांसद ने हवाई सेवा को लेकर मुंबई, कोलकाता तथा उदयपुर जैसे प्रमुख शहरों से खजुराहो की कनेक्टिविटी शुरू करने और इस मुद्दे को लेकर शीघ्र ही उड्डयन मंत्री से चर्चा करने की बात कही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details