MP Urinating Case: सीधी की घटना का सागर में विरोध, CM का पुतला जलाने के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेस और पुलिस - सीधी पेशाब कांड
सागर। सीधी में आदिवासी युवक के साथ भाजपा नेता की शर्मनाक करतूत के बाद देश भर में सियासी तूफान आ गया है. वहीं चुनावी साल में मध्यप्रदेश में सामने आई इस घटना के बाद कांग्रेस सड़कों पर उतर आई और भाजपा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा में आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश में कांग्रेसी और पुलिस आमने सामने आ गए. विरोध कर रहे कांग्रेसियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को कांग्रेसियों पर वॉटर कैनन और लाठी चार्ज भी करना पड़ा. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई और पुलिस ने आखिरकार कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में कांग्रेस नेता कमलेश साहू ने कहा है कि सीधी में जो आदिवासी युवक के साथ घटना हुई है. पूरे देश देश में इस वायरल वीडियों के कारण मध्यप्रदेश की बदनामी हो रही है. हमारे आदिवासी वर्ग का अपमान हो रहा है.