Usha Thakur statement इंदौर में बंद हो सकता है नाइट कल्चर, सरकार कर रही विचार - Usha Thakur statement on Indore night culture
इंदौर। प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर के व्यवसाय क्षेत्रों को रात में भी खोले जाने के बाद शहर में पब कल्चर और सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ती शराब खोरी के कारण हाल ही में यहां लागू किए गए नाइट कल्चर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. स्थिति यह है कि कुछ ही महीने में राज्य सरकार इंदौर के नाइट कल्चर के फैसले पर पुनर्विचार करने को मजबूर है. संभावना जताई जा रही है कि इंदौर में देवास नाका क्षेत्र से लेकर राजीव गांधी सर्कल तक दोनों और 100 मीटर दायरे में रात में भी खुलने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को पूर्व की भांति ही जल्द बंद किए जाने का निर्णय लिया जा सकता है. इस मामले में राज्य की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने भी इंदौर के नाइट कल्चर पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि नाइट कल्चर के नाम पर जो गतिविधियां सामने आ रही हैं वह इंदौर और मालवा की पारंपरिक संस्कृति के विपरीत है. इसलिए नाइट कल्चर की व्यवस्था पर पुनर्विचार होना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST