MP Shivpuri: नरवर-सतनवाड़ा मार्ग पर सड़क किनारे शिकार की तलाश में घात लगाए बैठा तेंदुआ - शिकार की तलाश में घात लगाए बैठा तेंदुआ
शिवपुरी। जिले का नरवर-सतनबाड़ा मार्ग तेंदुआ और बाघ का पसंदीदा जगह बन चुकी है. यहां आए दिन वाहनचालकों व राहगीरों को सड़क किनारे तेंदुए दिख जा रहे हैं. सोमवार रात्रि लगभग 11 बजे कुछ वाहन सवार लोग नरवर से सतनवाड़ा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान झरना मंदिर के पास सड़क के किनारे शिकार की फिराक में बैठा तेंदुआ दिखाई दिया. तेंदुए पर नजर पड़ते ही कुछ समय तक वाहनों के पहिए थमे रहे. वाहन सवारों ने तेंदुए को अपने कैमरे में कैद कर लिया. कुछ देर बाद ही तेंदुआ जंगल की और चला गया. इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.