MP Shivpuri संविदा कर्मचारी हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, सरकार को सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड किया - स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
शिवपुरी। जिले में स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मचारियों ने राज्य सरकार की सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड का पाठ किया. जिले के 500 स्वास्थ्य कर्मी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. जिले में स्वास्थ्य सेवा ध्वस्त हो गई है. जिले सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सभी संविदा अधिकारी -कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जिला कम्युनिटी मोबिलाइजेशन पर पदस्थ शेर सिंह रावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ सभी संविदा कर्मचारी एवं अधिकारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है. हमारी पहली मांग नियमितीकरण की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST