युवती की सुसाइड से परिजनों में आक्रोश, इंदौर-भोपाल मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम - इंदौर भोपाल मार्ग पर शव रखा
सीहोर।जिले के बुदनी के भेरुंदा तहसील के गांव टिकरीखेडा में युवती की आत्महत्या के बाद परिजनों में गुस्सा फैल गया. परिजनों ने युवती का शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. इससे इंदौर-भोपाल मुख्य मार्ग पर जाम लग गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने परिजनों को समझाइश देकर रोड से शव को हटवाया. परिजनों ने गांव एक युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवती की सगाई हो चुकी थी. फिर भी युवक उसे परेशान कर रहा था. जिसके चलते युवती दो दिन पहले घर छोड़कर चली गई थी. परिजन तलाश कर रहे थे कि उसका शव कुएं में मिला.