MP Sehore: मध्यमवर्गीय परिवार के दूल्हे ने पेश की मिसाल, शहीदों के परिजनों के लिए दान किए 1.11 लाख रुपये - शहीदों के परिजनों के लिए दिए 1 लाख से ज्यादा
सीहोर।आजकल शादी समारोह की भव्यता पर लाखों रुपये उड़ाए जाते हैं. ऐसे में मध्यम वर्ग के एक परिवार के दूल्हे ने समाज को नया संदेश दिया है. जिले के भैरूंदा निवासी युवा कमलेश यादव ने अपने विवाह अवसर पर एक नई परंपरा की शुरुआत की. कमलेश ने अपनी शादी में फिजूलखर्ची न करते हुए 1 लाख 11 हजार रुपये की राशि राशि शहीदों के परिवार के लिए कार्य करने वाले शहीद समरसता मिशन को दान की है. दूल्हे ने मिशन के संस्थापक मोहन नारायण के विचारों से प्रेरित होकर ये कदम उठाया. दूल्हा कमलेश ने बताया कि आज हम खुशियां इसलिए मना पा रहे हैं, क्योंकि सरहद पर कोई सैनिक हमारी हिफाज़त के लिए खड़ा है. उनके शौर्य व उसके वीर परिवार के त्याग के सम्मान के लिए समाज से हम जैसे युवाओं को आगे आना होगा. इस अवसर पर शहीद समरसता मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक मोहन नारायण मिशन की प्रदेश संरक्षक व कारगिल युद्ध शहीद राजेंद्र कुमार यादव की धर्मपत्नी वीरांगना प्रतिभा यादव ने वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया.