Sehore News: विवादास्पद बयान देने पर बजरंग दल के जिला संयोजक के खिलाफ FIR - आपत्तिजनक वीडियो वायरल
सीहोर।नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के चचेरे भाई व बजरंग दल के जिला संयोजक विवेक राठौर का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज में रोष है. मुस्लिम समाज की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज के लोग मंगलवार रात्रि थाना कोतवाली पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. बता दें कि बजरंग दल के जिला संयोजक ने दो दिन पूर्व एक यात्रा के दौरान जिले की मस्जिदों में बजरंग दल के कार्यालय खोलने का विवादास्पद बयान दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इसके विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शहर में जगह-जगह प्रदर्शन किया. इस बारे में कोतवाली टीआई नलिन बुधौलिया का कहना है "बजरंग दल के संयोजक विवक राठौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. वीडियो की जांच की जा रही है."