MP Raisen Firing: जमीन के विवाद में बहा खून,2 पक्षों के बीच फायरिंग, 2 की मौत, 5 लोग घायल
रायसेन।जिले के कुचवाड़ा गांव में जमीन की नपती को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें गोली लगने से सरपंच पति और उसके भतीजे की मौत हो गई. पटवारी और ग्राम कोटवार सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना मंगलवार शाम उदयपुरा तहसील के कुचवाड़ा गांव की है. यहां जमीन नपती को लेकर रघुवंशी समाज के 2 पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर बंदूकों से फायरिंग की गई. इससे गांव की सरपंच रचना रघुवंशी के पति प्रमोद रघुवंशी और उसके भतीजे विवेक रघुवंशी की मौत हो गई, जबकि मृतक के परिवार से ही तीन अन्य लोग घायल हो गए. वहीं, हमला करने वाले परिवार से भी 2 लोगों के साथ पटवारी और ग्राम कोटवार घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए बरेली और उदयपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि विवाद की वजह चुनावी पुरानी रंजिश है. इनकी जमीन के बीच में से सरकारी रास्ता निकला था. उसी की नपती की जा रही थी. इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया.