MP Poster War: रायसेन में भी लगे CM शिवराज के खिलाफ पोस्टर '50 प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ' - रायसेन में भी पोस्टरबाजी
रायसेन। मध्यप्रदेश में कांग्रेस व बीजेपी के बीच पोस्टर वार बढ़ गया है. रायसेन में भी पोस्टरबाजी की राजनीति शुरू हो गई है. यहां भी अज्ञात लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोटो लगे पोस्टर जगह-जगह लगाए हैं. जिस पर लिखा है '50 प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ.' ये पोस्टर नगर में जगह-जगह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाए गए हैं. इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल से लिखित में की है. बीजेपी के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने इस बारे में कहा "मुख्यमंत्री की गरिमा को और उनकी छवि को धूमिल करने का अपराध किया है, जिसकी रिपोर्ट की गई है. ऐसे अपराधियों को अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाए. मध्यप्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने का षडयंत्र रचकर यह कार्य किया गया है. इसके पीछे बहुत बड़ा गिरोह है."