मध्य प्रदेश

madhya pradesh

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे

ETV Bharat / videos

MP Political News: डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने शुरू की न्याय पद यात्रा, आमला से भोपाल तक का तय करेंगी सफर - आमला से भोपाल तक निशा बांगरे पदयात्रा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 5:06 PM IST

बैतूल। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों निशा बांगरे ने चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए आमरण अनशन करने की चेतावनी दी थी. वहीं अब डिप्टी कलेक्टर ने आमला के बस स्टैंड से अनंत चतुर्दशी पर भगवान श्री गणेश और माता दुर्गा के दर्शन किए. इसके बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी न्याय पद यात्रा की शुरूआत की. निशा बांगरे अपने हाथ में भारत का संविधान और भागवद गीता लेकर न्याय यात्रा कर रही हैं. अपने इस्तीफे से प्रदेश में चर्चाओं में आई निशा बांगरे ने इस्तीफा स्वीकार करने की मांग को लेकर यह न्याय पद यात्रा शुरू की है. आमला से शुरू हुई यात्रा मुख्यमंत्री के गांव जैत होते भोपाल निवास तक जाएगी. लगभग 335 किमी लंबी यह न्याय यात्रा अलग-अलग पड़ाव पार कर 11 दिनों में भोपाल सीएम हाउस पहुंचेगी. इधर आमला के जनपद चौक पर निशा के समर्थकों ने आज से ही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है. भूख हड़ताल के पहले दिन निशा बांगरे के मामा किशोर मेसराम हड़ताल पर बैठे हैं. जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक रोजाना क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details