Panna News: नेशनल पार्क में अपने 4 शावकों के साथ दिखी बाघिन,पर्यटक हुए रोमांचित - पर्यटक रोमांचित
पन्ना।पन्ना स्थित नेशनल टाइगर रिजर्व पार्क में बाघिन पी-151 अपने चार शावकों के साथ दिखी तो पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. एक साथ 5 बाघों को देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए. यह वीडियो पर्यटकों ने साइटिंग के दौरान बनाया. इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. फील्ड डायरेक्टर बृजेन्द्र झा ने बताया कि बाघिन पी-151 व उसके चारों शावक पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं. इस तरह के नजारे कम ही पर्यटको को देखने को मिलते हैं. वीडियो में बाघिन अपने शावकों के साथ एक नदी के किनारे पानी में बैठी है. पार्क प्रबंधन भी बाघिन व उसके शावकों पर सीसीटीवी से नजर बनाए हुए है. सभी शावक एकदम चुस्त-दुस्त दिख रहे हैं.