मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

कमलनाथ और भूपेंद्र सिंह के बयान से बवाल, MP में फिर सुर्खियों में Operation Lotus ! - मंत्री भूपेंद्र सिंह बयान

By

Published : Nov 14, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑपरेशन लोटस (mp operation lotus) पार्ट 2 की अटकलें लगाई जाने लगी हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को झटका देने की रणनीति पर काम कर रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी के बड़े नेता उन कांग्रेस विधायकों के संपर्क में हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के वक्त मुर्मू को वोट दिया था. इसे लेकर कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं बीजेपी के नेता भले ही खुलकर न बोल रहे हों लेकिन वे यह भी कहने से पीछे नहीं हट रहे कि यदि कोई आना चाहे तो स्वागत है. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस को अंजाम नहीं दिया और न कभी देंगे. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग संपर्क कर रहे हैं (bhupendra singh said congress mla in contact). कोई स्वेक्षा से आना चाहता तो भाजपा में स्वागत है. कांग्रेस के लोग लगातार संपर्क में रहते हैं, जो साफ छवि के कांग्रेसी होंगे उन पर विचार होगा. वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है की जो कांग्रेस के विधायक कुछ देश के लिए करना चाहते हैं, वे हमारी पार्टी में जुड़ते हैं. वहीं बीजेपी नेताओं के बयान पर कांग्रेस (mp congress target bjp) ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र को पूरी तरह खत्म कर दिया है. मध्यप्रदेश की जनता ने हमको चुना, लेकिन बीजेपी ने विधायकों को तोड़ कर खरीद लिया. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि बीजेपी जितना भी डैमेज करने की कोशिश करे, आने वाले चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details