MP News: इस कद्दावर BJP नेत्री ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल- जहां देखो वहां भ्रष्टाचार - अपनी ही सरकार उठाए सवाल
निवाड़ी।मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की पौत्रवधू व निवाड़ी भाजपा जिला उपाध्यक्ष रोशनी यादव ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि निवाड़ी जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि हम निवाड़ी जिले को भ्रष्टाचारमुक्त कर देंगे. कहीं भी कोई रिश्वतखोरी का कोई विषय ही नहीं आयेगा. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं. अगर तहसील में किसी काम से जाते हैं तो रिश्वत देनी पड़ती है. अगर बीपीएल कार्ड बनवाने जाओ तो रुपये देने पड़ते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार हुआ है. पूरे क्षेत्र में खनिज और भूमाफिया सक्रिय हैं, जो नेताओं की शरण में हैं. भाजपा नेत्री ने निवाड़ी जिले में खाद्यान्न वितरण में भी भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.