उज्जैन में पेट्रोल पंप कर्मचारियों और ग्राहक के बीच जमकर मारपीट,विवाद की वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - dispute filling the air in bike
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 22, 2023, 6:23 PM IST
उज्जैन।कोतवाली थाना क्षेत्र के आगर रोड पर स्थित नगर निगम के पेट्रोल पंप पर दो पक्षों में पहले तो जमकर बहस हुई और इसके बाद जमकर मारपीट. वीडियो वायरल हो रहा है. विवाद की वजह बहुत मामूली बताई जा रही है. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और ग्राहक के बीच ही मारपीट हुई. मारपीट में बेल्ट और डंडे का इस्तेमाल किया गया.मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज कर ली है. पेट्रोल पंप कर्मचारी वत्सल कुमेरिया ने रिपोर्ट की तो इधर मारपीट करने वाले चंद्रेश खत्री की रिपोर्ट पर पुलिस ने वत्सल कुमेरिया और उसके चाचा के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि पेट्रोल भरवाने के बाद गाड़ी में हवा भरवाने की बात पर कर्मचारी और ग्राहक के बीच में पहले कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष हाथापाई पर उतर आए.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.