मध्य प्रदेश

madhya pradesh

BJP मुख्यालय के बाहर चयनित प्राथमिक शिक्षकों का प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

MP Teacher Protest: BJP मुख्यालय के बाहर चयनित प्राथमिक शिक्षकों का प्रदर्शन, नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग, नारेबाजी से गूंजा परिसर - नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 1:30 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित बीजेपी मुख्यालय के बाहर चयनित शिक्षकों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. चयनित शिक्षकों ने सरकार से मांग की कि उनके नियुक्ति पत्र जारी किए जाएं. प्राथमिक शिक्षक परीक्षा में चयनित ओबीसी वर्ग के 882 अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की. 'हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते' जैसे नारों से बीजेपी मुख्यालय गूंज उठा. इस दौरान पूरे प्रदेश से आए अभ्यर्थी प्रदर्शन में शामिल हुए. बता दें कि विधानसभा चुनाव सिर पर देखकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे लोग लगातार भोपाल आकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में सीएम शिवराज ने चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटकर दावा किया था कि सरकार ने 50 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है. लेकिन ऐसे प्रदर्शन से सरकार के दावों की हवा निकल रही है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details