MP News: रामकथा के दौरान लव जिहाद पर बोले स्वामी रामभद्राचार्य, कही बड़ी बात - रामभद्राचार्य का लव जिहाद पर बयान
कटनी। जिले के विजयराघवगढ़ में बनने जा रहे हरिहरतीर्थ में देश के बड़े से बड़े साधु संतो का आगमन हो रहा है. सभी संत मंच से अपनी-अपनी बातें रख रहे हैं. इसी दौरान हरिहर तीर्थ में शामिल हुए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर एक बड़ा बयान दिया था तो आज दूसरे दिन जगद गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने राम कथा के दौरान लव जिहाद पर एक बड़ा बयान (Rambhadracharya on Love Jihad) दे दिया. उन्होंने कहा हिंदू लड़कियों को लव जिहाद (love jihad in MP) के नाम पर फंसाया जा रहा है. धर्म परिवर्तन करने के नाम पर दबाव बनाया जा रहा है. इसके कई उदहारण देखने को मिले हैं, अभी हाल ही में एक लड़की के टुकड़े कर दिए गए. उसके शरीर के टुकड़ों को कुकर में उबालकर मिक्सी में पीस कर उबाल दिया गया. रामभद्राचार्य ने कहा कि कितनी हैवानियत की जा रही है. अब हिंदू को जाग जाना चाहिए, यह बात गुरु राम भद्राचार्य महाराज ने राम कथा के दौरान कही.