MP News:खिलौना क्लस्टर घोटाले पर MSME मंत्री की सफाई, मेरे नहीं कैबिनेट के निर्णय से हुआ जमीन आवंटन - खिलौना कलस्टर घोटाला पर सकलेचा का बयान
इंदौर। प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने रोजगार देने के मकसद से अलग-अलग उद्योगिक क्लस्टर स्थापित किए जा रहे हैं, लेकिन इन क्लस्टर में उद्योगपतियों को जमीन आवंटन को लेकर घोटाले के आरोप भी लग रहे हैं. हाल ही में इंदौर के रंगवासा में खिलौना क्लस्टर में जमीन आवंटन को लेकर धांधली का आरोप लगा है. जिसकी जांच जिला प्रशासन कर रहा है. अब इन आरोपों को लेकर एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने सफाई दी है. एमएसएमई मंत्री सकलेचा का कहना है कि खिलौना कलस्टर में नियमों के मुताबिक उद्यमियों को जमीन का आवंटन किया गया है. सभी के लिए 18 महीने की डेडलाइन है. 18 महीने में उद्यमी उद्योग शुरू नहीं करते है तो उनकी जमीन का आवंटन निरस्त हो जाएगा. क्लस्टर की घोषणा कैबिनेट का फैसला है, जो कि मुख्यमंत्री और मंत्री के सामने लिया गया है. लिहाजा इसमें किसी भी तरह की नियमों की अनदेखी नहीं की गई है. उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश में अब तक 13 क्लस्टर का काम पूरा हो चुका है. जिसमें फर्नीचर,टॉय और कनफ्नेंशरी समेंत दूसरे क्लस्टर हैं. जनवरी महीने में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट है, इस दौरान 100 क्लस्टर की जमीन के वीडियो रिलीज कर देंगे. वहीं, दावा किया है कि 2024 तक 8 लाख लोगों को रोजगार मिलने लगेगा. गौरतलब है कि खिलौना क्लस्टर में तीन हजार प्रति वर्ग फीट की जमीन को महज 165 रुपए प्रति वर्ग फिट के हिसाब से उन उद्यमियों को आवंटित कर दिया गया है, जिन्होंने कभी खिलौना बनाने का काम ही नहीं किया है. हालांकि, बढ़ते दबाव और विभाग के हस्तक्षेप के बाद जांच भी ठंडे बस्ते में चली गई है. (msme minister omprakash Saklecha statement) (saklecha statement on toy cluster scam in mp) (toy cluster scam in mp)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST