MP News: सिंगरौली पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस पर साधा निशाना - झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी
सिंगरौली। जिले के एनटीपीसी सूर्या भवन विंध्य नगर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व सीमा द्विवेदी राज्यसभा सांसद दो दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे. पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूरे होने पर मोदी सरकार का बखान किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य शिक्षा को सुदृढ़ बनाने में मोदी सरकार ने बड़ा काम किया है. जो यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में यह पूरा हुआ. जबकि उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार की आलोचना कर कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में भ्रष्टाचार था. जबकि नरेंद्र मोदी सरकार में लोगों के खाते में डायरेक्ट पैसा जा रहा है. जिससे भ्रष्टाचार का नामोनिशान नहीं है. प्रेस वार्ता के उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मेडिकल कॉलेज हवाई पट्टी का निरीक्षण करके सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुध मनिया में पूजा अर्चना करने के बाद बगइया में सभा को संबोधित करेंगे.