मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

MP Narmadapuram जब पिपरिया पचमढ़ी स्टेट हाइवे पर कार के सामने आ गया तेंदुआ - कार के सामने आ गया तेंदुआ

By

Published : Dec 29, 2022, 6:50 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

नर्मदापुरम। पिपरिया पचमढ़ी स्टेट हाइवे पर लगातार (MP Narmadapuram leopard) तेंदुए की मौजूदगी देखी जा रही है. बुधवार रात को झिरिया नाके के आगे एक कार के सामने तेंदुआ आ गया. कार के सामने आकर तेंदुआ सड़क पर दौड़ लगाने लगा. करीब 2 बार तेंदुआ सड़क पर आया और जंगल की ओर चला गया. इससे कार में बैठे लोग उत्साहित तो हुए लेकिन दहशत में भी आ गए. कार में सवार लोगों ने उसका वीडियो बना लिया, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर गुरुवार को अपलोड किया. जो अब वायरल होने लगा है. वीडियो बनाने वाले विक्की तिवारी और योगेंद्र व्यास ने बताया कि मटकुली से होते हुए पिपरिया जा रहे थे. तभी झिरिया नाके के पास तेंदुआ सड़क पर आ गया. बता दें कि हाल ही में एक बाघ पचमढ़ी के आसपास सड़क पर देखा गया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details