MP Morena: बाइक को बचाने के चक्कर में लोडिंग वाहन पलटा,1 की मौत, 11 घायल - लोडिंग वाहन पलटा 1 की मौत 11 घायल
मुरैना।कैलारस से मुरैना की ओर आ रहे लोडिंग वाहन सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे में जीप में सवार 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य बुरी तरह घायल हुए हैं. हादसा जौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत NH - 552 पर कैलारस-जौरा के बीच मकूंदा गांव के पास हुआ. दो घायलों को कैलारस और 9 घायलों को जौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा सोमवार दोपहर का है. कैलारस कस्बे से एक लोडिंग जीप मुरैना जाने के लिए रवाना हुई थी. इस जीप में करीब दर्जनभर लोग सवार थे, जिनमें पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी थे. लोडिंग जीप जब कैलारस और जौरा के बीच NH -552 हाईवे पर मकूंदा गांव के पास से गुजर रही थी, तभी जीप के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया. ड्राइवर ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश की तो जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. इसी समय कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय वहां से गुजर रहे थे, उन्होंने तत्काल तीन गंभीर घायलों को कैलारस और अन्य घायलों को जौरा अस्पताल अपने वाहनों से पहुंचाया. कैलारस में उपचार के दौरान 35 वर्षीय घायल दिलीप पुत्र रामप्रकाश दुबे निवासी रीझौनी कैलारस की मौत हो गई. जबकि दिनेश कुमार शर्मा और जयप्रकाश शर्मा का कैलारस स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार चल रहा है. 9 अन्य लोग घायलों को जौरा अस्पताल के साथ साथ जिला अस्पताल मुरैना में भी भर्ती कराया गया है.