हम खुद हैं शराब ठेकेदार, कैसे रुकवाएं बिक्री... मध्यप्रदेश के BJP विधायक का VIDEO वायरल - liquor contractor mp bjp mla subedar singh sikawar
मुरैना।प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भले ही खुले मंच से अहाते बंद कर अवैध शराब पर पूर्णविराम लगाने की घोषणा कर रहे हों, लेकिन उनके ही विधायक धड़ल्ले से गांवों में अवैध शराब विकवा कर उनकी घोषणाओं पर पानी फेर रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुरैना के जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा खुद अपने आपको शराब ठेकेदार बताते हुए महिलाओं को अपनी मजबूरी बता रहे हैं. विधायक महिलाओं से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "हम खुद शराब ठेकेदार हैं, हम शराब कैसे बंद कराएं." फिलहाल भाजपा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी की हर ओर किरकिरी हो रही है.