कमलनाथ का दावा- MP में बनाएंगे सरकार, सिंधिया बोले- कुछ लोगों को सपने देखने की आदत - कमलनाथ का एमपी में सरकार बनाने का दावा
इंदौर। साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा सरकार बनाने के दावों को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महज सपने करार दिया है. आज इंदौर में उन्होंने कांग्रेस के दावे पर तंज कसते हुए कहा(jyotiraditya scindia visit indore) जिनको सपने देखने की आदत है, वह सपने देखते रहें. दरअसल अपने दो दिनी दौरे के तहत ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को इंदौर पहुंचे ( jyotiraditya scindia visit indore) . यहां उन्होंने एयरपोर्ट पर प्रेस से चर्चा के दौरान कांग्रेस और खासकर कमलनाथ द्वारा 2023 में मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के दावों पर कहा कि कई लोगों को सपने देखने की आदत है, वे सपने देखें, लेकिन सरकार भाजपा की ही बनेगी. उन्होंने कहा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार अच्छा काम कर रही है. सिंधिया ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, एमसीडी चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत भाजपा के विकास के मॉडल की जीत है. गुजरात की जनता ने एक नया इतिहास लिखा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल और दिल्ली में भाजपा मामूली अंतर से पीछे रही, हार जीत में 1 से भी कम वोट प्रतिशत रहा, लेकिन इसके बावजूद हिमाचल और दिल्ली में भी भाजपा पूरी तरह सक्रिय रहेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST