MP Mission 2023 पर सिंधिया का बड़ा बयान बोले- शिवराज के नेतृत्व में ही लहराएंगे जीत का परचम - शिवराज के नेतृत्व में एमपी का चुनाव
ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में सरकार निरंतर सीएम शिवराज के नेतृत्व में रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 2023 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की जीत का परचम लहराएगा. इन्हीं के नेतृत्व में विकास के पथ पर मध्यप्रदेश को हम आगे बढ़ाते रहेंगे. साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में विकास और प्रगति की नींव को आगे लेकर जाना है. विकास की श्रृंखला आगे बढ़े और सीएम शिवराज के नेतृत्व में तीव्र गति से काम हो. इसको लेकर हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है. सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर का एयरपोर्ट टाइम में बनाएंगे. हमारी कोशिश है कि ग्वालियर की जनता और प्रदेश को एयरपोर्ट सौंपे. उमा भारती की तारीफ किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं और समर्पित भाव से कार्य कर रहा हूं. वहीं ग्वालियर व्यापार मेले के आयोजन को लेकर सिंधिया ने कहा कि आयोजन जरूर होगा. अब की बार मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा. (Jyotiraditya Scindia Statement On Shivraj) (Under Shivraj Leadership MP Elections) (Bjp Mission 2023) (Jyotiraditya Statement On Assembly Election 2023)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST