मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत

ETV Bharat / videos

Kuno National Park: चीतों की मौत पर शिवराज के मंत्री का बड़ा बयान, बोले- मेरी सुरक्षा से ज्यादा है चीतों को सुरक्षा - reason of cheetah deaths

By

Published : Aug 6, 2023, 4:03 PM IST

खंडवा।कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत को लेकर मध्य प्रदेश वन मंत्री विजय शाह ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि "चीतों की मौत भूख या एक्सीडेंट से नहीं हुई है, चीतों की मौत अधिक तापमान की वजह से हुई है. चीतों का सरवाइवल रेट 50% है, एक मंत्री से ज्यादा सुरक्षा हमने इन चीतों को दे रहे हैं." दरअसल खंडवा प्रवास के दौरान मंत्री विजय शाह ने यह बात कही है, उनका कहना है कि "विश्व स्तर के वन्य प्राणी विशेषज्ञों की निगरानी में अफ्रीका और नामीबिया जैसे देशों से चीते लाए गए थे, दुनिया में ये पहली बार हुआ की चीते एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप गए हों. प्रयास करना बुरी बात नहीं है, हमने हर तरह से चीजों का ध्यान रखा. हर एक चीते की मैनेटिंग की जा रही है, मुझ से ज्यादा सुरक्षा इन चीतों को दी जा रही है. फिलहाल चीते वन्य प्राणी विशेषज्ञों की निगरानी में है, जब ज्यादा लोग हो जाते हैं देख रेख करने के लिए तो कई बार मुझे ऐसा लगता है कि हमारे जो लोकल सुझाव उसको उचित महत्व नहीं दिया जाता. लेकिन ठीक है हम विशेषज्ञ नहीं है, इस लिए हम इस पर बोलना ठीक नहीं होगा."  

ABOUT THE AUTHOR

...view details