दुल्हन की तरह सजा दतिया, VIDEO में देखें कैसे धूमधाम से मना एमपी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का जन्मदिन - एमपी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का जन्मदिन
दतिया।मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का शनिवार 15 अप्रैल को जन्मदिन था, वे अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में अपने कार्यकर्ता और वोटर्स के पास पहुंचे और यहां उन्होंने कई सारे केक कट किए. चुनावी साल है ऐसे में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा लगातार लोगों से सतत संपर्क बनाकर चल रहे हैं. बता दें कि जन्मदिन के मौके पर गृहमंत्री ने हर दिन की तरह मां पीतांबरा के दर्शन किए और इसके पश्चात अन्य कार्यों की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने दूल्हा बनकर खंडेश्वर महादेव का अभिषेक पूजन किया. बता दें कि नरोत्तम मिश्रा के जन्मदिन के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर को दुल्हन की तरह सजाया था, शहर में हर तरफ गृहमंत्री के बधाई संदेश के होर्डिंग और बैनर लगे हुए थे.