कमल पटेल का कमल नाथ पर वार, बोले- एमपी में 7 पीढ़ी तक नहीं बनेगी कांग्रेस की सरकार - कमल पटेल का कमल नाथ पर वार
रतलाम।मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रतलाम पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कमल पटेल ने कहा कि "उनकी(कमलनाथ) सात पुश्ते भी सत्ता में नहीं आ पाएगी, नवंबर में जनता की चक्की चलेगी जो इतना बारीक पीसेगी कि कांग्रेस का सफाया कर देगी." इसके साथ ही उन्होंने लोगों से फिल्म केरल स्टोरी देखने की भी अपील की. वहीं दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने के सवाल पर कृषि मंत्री बोले ने कहा कि "व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा आडे़ आती हैं, तो आदमी फ्रस्ट्रेशन में आता है. किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. भाजपा विचारधारा की पार्टी है, जिससे करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं."