MP Mandsaur:अतिक्रमण हटाने गई नगरपालिका की टीम पर लाल मिर्ची पाउडर से हमला,एक कर्मचारी घायल - लाल मिर्ची पाउडर से हमला
मंदसौर। शहर के भैंसा पहाड़ इलाके में दिव्यांग द्वारा अपने मकान के आगे हो रहे अतिक्रमण की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई. नगरपालिका का अमला अतिक्रमण हटाने गया पहुंचा तो टीम पर हमला हो गया. महिलाओं ने नगर पालिका और पुलिस के दस्ते पर लाल मिर्च पाउडर फेंक कर हमला कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उत्पात मचाने वाले परिवार के लोगों को हिरासत में लिया. नगरपालिका की टीम शिकायतकर्ता की पड़ोसी परवीन बी और उसके बेटे मुबारक के घर पहुंची. पुलिस और नगर पालिका का अमला अतिक्रमणकारी लोगों को कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दे रहा था. इसी दौरान महिलाओं ने थाली में भरकर मुट्ठियों से मिर्च पाउडर उनके ऊपर बरसा दिया. इस घटना के बाद पूरा अमला आंखें मलता हुआ मौके से भागा. नगरपालिका के उपयंत्री पीएस धारवे ने बताया कि शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं को लेकर परवीन बी और मुबारक खान और उसकी पत्नी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.