MP Mandla SP ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत लगाया शिविर,लोगों की समस्याएं सुनी - मंडला में एसपी रजत सकलेचा ने लगाया शिविर
मंडला। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत 10 मई से दूसरा चरण प्रारंभ किया गया है. मंडला में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने सभी थाना प्रभारियों को जनसेवा अभियान के दूसरे चरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए. इसके साथ ही शिविर का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में किया गया. शिविर में पुलिस अधीक्षक ने लोगों की समस्याएं सुनी. इन मामलों को एसपी ने थाना प्रभारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए. शिविर में मंडला जिले के अलग-अलग अनुभाग से शिकायतकर्ता शामिल हुए. जिनकी पुलिस से संबंधित शिकायत लंबे समय से लंबित थीं. एसपी ने सभी की शिकायतें गंभीरता से सुनी.