MP Mandla Loot: बैंक से रुपये निकाल कर घर पहुंचने से पहले ही बाइक सवार लुटेरों ने लूटा - बाइक सवारों ने युवक को लूटा
मंडला।जिले में एक बार फिर बाइक सवारों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बाइक सवार दो युवक रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. पुलिस के अनुसार रोहित मरावी नामक युवक बैंक से रुपये निकालकर अपने घर जा रहा था. जैसे युवक कार से अपने घर पहुंचा तो बाइक पर आए दो युवकों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया. पीड़ित रोहित मरावी के घर मे शादी है. जिसके लिए वह बैंक से रुपए निकाल कर लाया था. घर के सामने अपनी कार खड़ी करके बैग को लेकर अंदर जा रहा था कि वारदात हो गई. घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस ने जांच में जुट गई और लुटेरों की धरपकड़ के लिए चारों तरफ नाकेबंदी की लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लग सका. इस मामले में एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह कंवर का कहना है कि लुटेरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं.