MP Mandla: जिले के गांवों में पेजयल संकट गहराया,ग्रामीण बर्तन लेकर पहुंचे जनसुनवाई में
मंडला।जिले के ग्रामीण इलाकों में भीषण गर्मी के दौरान लोग पेयजल को तरस रहे हैं. अधिकतर गांवों में जल संकट गहरा गया है. जिले के किन्द्री गांव के दो दर्जन से ज्यादा लोग हाथों में गुंडी लेकर जनसुनवाई में पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से गांव के लोग पानी की समस्या को लेकर परेशान हैं. जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना तो तैयार की गई है लेकिन वह अब तक चालू नहीं हुई. जिसकी वजह से ग्रामीण 3 किलोमीटर दूर जाकर पानी लेकर आते हैं. गांव में मात्र 2 हैंडपंप हैं, वह भी बंद पड़े हैं. लगातार प्रशासन को इस मामले को लेकर शिकायत की गई है लेकिन अब तक उनकी कोई समस्या हल नहीं हो पाई. ग्रामीण दुबराज विश्वकर्मा, दीपक भारतीया व मनु ने बताया कि हर साल की यही समस्या है. वहीं पीएचई अधिकारी मनोज भास्कर का कहना है कि समस्या को जल्द कराया जाएगा.